धर्म यात्रा फाईनल

 

धार्मिक विद्वान हर बात का अर्थ अपने हिसाब से ही निकालते हैं


  आपने 'जुदाईफिल्म देखी है— जहां उपासना सिंह की 'अब्बा डब्बा जब्बाका अर्थ जानी लीवर अपने अंदाज में प्रेम स्वीकृति के तौर पर निकालते हैं... आजकल इसी टाईप के धार्मिक विद्वान भी पाये जाते हैं जो सिंबोलिक भाषा में कहे गये श्लोक या आयत का अर्थ इसी अंदाज में कुछ का कुछ निकालते हैं।

  ज्यादातर धार्मिक विद्वान जानी लीवर ही हैं 'अब्बा डब्बा जब्बाका अर्थ अपने हिसाब से बताने वाले.. मान लीजिये सौ बातें कही गयी होंगीतो अस्सी अगर गलत साबित हो गयी तो उन्हें मिट्टी डाल कर दबा देंगे लेकिन जो बीस सही साबित हो गयीं (तुक्के के रूप में) तो उनका ढोल नगाड़े बजा कर प्रचार प्रसार करेंगे।

  अच्छा एक विडंबना यह भी देखिये कि आज की तारीख में मुसलमान यहूदियों को सबसे खतरनाक कौम मानते हैं कि यह लोग जो न कर जायें कम हैं— उनके किसी भी लिखे पढ़े को सिरे से खारिज कर देंगेलेकिन अतीत में इन्हीं यहूदियों के धर्म के नाम पे रची गढ़ी गयी लनतरानियों को खुले दिल से अपना लिया— क्योंकि वहां अपना स्वार्थ था। 
धर्म यात्रा फाईनल
Jews Literature

  यह आदम हव्वाइब्राहीमलूतमूसादाऊदसुलेमानजबूरतौरात जैसा सारा साहित्य उन्हीं का रचा गढ़ा था... वर्ना यह सब लोग अपने दौर में कबीला प्रमुखऔर आगे के दौर में राजा थेजो अक्सर खुद को ईश्वर का अवतार या संदेशवाहक साबित करने के लिये कहानियाँ गढ़वा कर जन जन में प्रचारित करवाते थेताकि उनकी सत्ता को चुनौती न मिल सके या दूसरे स्वार्थ सिद्ध हो सकें।


ज्यादातर धार्मिक साहित्य सिर्फ महिमामंडन के लिये होता है   

  भारत में भी मौर्य काल से ले कर शुंगकाल तक (धर्म से जुड़े) और खिलजी से लेकर औरंगजेब तक (निजी महिमामंडन और राजनीति से जुड़े) यही तमाशे दोहराये गये— वर्ना ईश्वर इतना पक्षपाती तो नहीं हो सकता कि भारत में अवतार भेजने के लिये एक भी अवर्ण जाति न चिन्हित करता या पश्चिम एशिया में सब बाप बेटे भाई ही पैगम्बर होते। मतलब इतनी बड़ी सभ्यताओंआबादियों में उसे अब्राहम का घराना ही मिला था कि एक के बाद एक पैगम्बर उसी वंश में पैदा होते रहे। 

  आपको यह अजीब इत्तेफाक नहीं लगताएसा नहीं लगता कि गांधी फैमिली की तरह पैगम्बरी भी कोई वंशवादी परंपरा की तरह चली आ रही हो कि बाप के बाद बेटा या भाई के साथ भाई ही पैगम्बर बनेगा— इब्राहीम से ले कर मुहम्मद तक लगभग सभी एक उसी वंशवादी बेल का हिस्सा हैं— आपको ईश्वर भी इंसान जैसी सीमित बुद्धि वाला लगता है?

  किसी एक ने शुरुआती दौर में एक फार्मेट सेट किया ईश्वरीय अवतार या ईशदूत का और अगले सब उसी दुम को पकड़ कर लटकते गये। चूँकि लिखा सब ईसा के आसपास गया और उससे पहले बस जनश्रुतियों में ही जिंदा रहा तो लिखते टाईम उस कंटेंट को यहूदियों ने अपने मुआफिक एडजस्ट करके लिख दिया और आगे यह सिलसिला चलता रहेइसलिये अगले मसीह की भविष्यवाणी कर दी— जिसे पकड़ कर ईसा लटक गये।
धर्म यात्रा फाईनल
Oldest Testament

  यहां से ट्विस्ट यह आ गया कि अब सब लिखित इतिहास तैयार हो रहा था तो ईसा को कैसे मसीह की मान्यता दे देते— नतीजे में हाईवोल्टेज ड्रामा क्रियेट हुआ और बाद में जब ईसा के फॉलोवर्स ने अपनी बाइबिल (न्यू टेस्टामेंट) लिखी तो उसमें पुराना सब वेरिफाई कर दिया— क्योंक्योंकि यह उनके खुद के वेरिफिकेशन के लिये जरूरी था— इसी से तो उनकी इब्राहीम वंश में पैगम्बरी साबित होनी थी। जबकि पीछे वाले (ओल्ड टेस्टामेंट) आज तक ईसा के मसीह होने से इनकार करते रहे हैं और हमेशा से उन्हें झूठा ठहराया।

  यही काम सातवीं शताब्दी में मुहम्मद साहब ने किया— खुद किया या उनके चाहने वालों ने कियायह तो अतीत में दफन है— लेकिन जो साफ जाहिर है वह यह उन्होंने उसी सिलसिले को आगे बढ़ाया। जिन यहूदियों से तब से आज तक मुसलमान नफरत करते आये हैंउन्हीं के कंटेंट पर वेरिफाईड की मुहर लगा दी— क्योंक्योंकि यह खुद की प्रमाणिकता के लिये जरूरी था। पर यहां भी वही पेंच हुआ कि पीछे वालों ने (ईसाइयों यहूदियों) ने उन्हें अपने कांसेप्ट की अगली कड़ी मानने से इनकार कर दिया और एक झूठा व्यक्ति ठहराया जिसने उनके कांसेप्ट और ईशदूतों को हर लिया।

इस उधार के साहित्य में मनमाफिक एडिटिंग की गयी

  इस लेने देने में काफी एडिटिंग भी की गयी वक्त जरूरत के हिसाब से— दो संक्षिप्त उदाहरण दे रहा हूं। यहूदियों ने साफ लिखा कि यहोवा ने इब्राहीम को सपने में बेटे की कुर्बानी का आदेश दिया तो वे इसहाक (उनके कांसेप्ट में सारा पुत्र इसहाक ही पुत्र थाजबकि इस्माईल लौंडी हाजरा पुत्र) को ले के बलि के सामान सहित चल पड़े और इसहाक के पूछने पर कि हम बलि किसकी देंगे— जवाब मिला कि जिसने आदेश दिया है वह इंतजाम करेगा और बलि स्थल पर पंहुच कर इसहाक को बांध कर डाल दिया... जबकि उसी कथा को अडॉप्ट करते हुए मुसलमानों ने एक तो इसहाक की जगह इस्माईल कर दिया— फिर यह जताया कि पूछने पर इब्राहीम ने सच बात बता दी थी और इस्माईल खुद से तैयार हो गये थे। आखिर इस्माईल को महान भी साबित करना था।
धर्म यात्रा फाईनल
Lut's Story

  इसी तरह एनल सैक्स के दीवानेपैगम्बर लूत के नगरवासियों को पत्थरों की बारिश से धंसा दिया (जिस जगह अब डेड सी बताते हैं) क्योंकि गुदामैथुन ईश्वर की नजर में पाप था तो इतनी कहानी तो ले ली— लेकिन आगे की कहानी डिडक्ट कर दी... क्योंकि इस कहानी का बेस नैतिकता था और आगे की कहानी में नैतिकता की धज्जियां उड़ गयी थीं जहां पुरुष संसर्ग को तरसती उनकी दोनों बेटियों ने उन्हें शराब पिला कर उनसे सहवास किया और आगे उनकी संतानें पैदा की। यानि यह कहां सूट करता कि एक पैगम्बर शराब पी कर बेटियों के साथ संसर्ग कर रहा है तो उस हिस्से को हटा ही दिया।

  बहरहाल सदियों तक दोहराई जाने वाली कहानियाँ अपने आप सच मान ली जाती हैं और फिर उन्हें सच ठहराने के लिये दसियों तरह के सबूत गढ़ लिये जाते हैं और उन कहानियों वाले 'अब्बा डब्बा जब्बाके अपनी सुविधानुसार ट्रांसलेशन तैयार कर लिये जाते हैं— अगर आप एकदम न्यूट्रल हो कर किसी भी धर्म का साहित्य पढ़ेंगे तो आपको पचासों जगह विरोधाभास और होल नजर आयेंगेजिन्हें उस धर्म के इंजीनियर पैबन्द लगा-लगा कर आपको दिखाने की कोशिश करेंगे।

  आर्य और सेमिटिक दोनों एक ही धारा से निकले हैं लेकिन इस मामले में मैं आर्यों को डेढ़ सयाना कहूँगा कि उन्होंने ईश्वर को बड़े फिलॉस्फिकल वे में गढ़ा कि सदियों बाद भी वे हर तरह से उसे जस्टिफाई कर सकें, (वर्तमान आधुनिक हिंदू नहींवैदिक धर्म/आर्यसमाजी)— जबकि सेमिटिक वालों ने यहोवा के रूप में जो ईश्वर को गढ़ने की शुरुआत कीतो पहले ही कदम पे किसी महाशक्ति के बजाय कोई कार्टून बना के रख दिया। मुसलमानों ने अंतिम लाईन पर होने की वजह से उस छवि में सुधार तो किये लेकिन निराकार बताने के बाद भी आस्मान लपेटने वाले हाथ और सिंहासन बताने जैसी चूक कर गयेजिसे रफू करने के लिये इंजीनियरों को ‘अब्बा डब्बा जब्बा’ वाली पद्धति का सहारा लेना पड़ता है।


अवतारों को गुरु की नज़र से ज़रूर देख सकते हैं

  बाकी ईसा मुहम्मद को अगर समझना ही है तो उन्हें वैसे गुरू की नजर से देखना होगा जैसे सिख देखते हैं— अगर चमत्कार और दैवीय शक्तियों के मोहपाश में बंध कर उन्हें देखेंगे तो शायद कभी नहीं समझ पायेंगे। अपने वक्त के वे समाज सुधारक थेबागी थेक्रांतिकारी थे लेकिन बाद में लिखने वालों ने उनके महिमामंडन के लिये उनके साथ ढेरों ऐसी बातें जोड़ दीं जिससे उनकी क्रेडिब्लिटी ही संदिग्ध हो गयी— इसका दोष बाद में लिखने वालों पर है न कि उन पर। इसी तरह वे धार्मिक किताबें हैं जिन्हें पढ़ते वक्त आपको उनके मकसद पे ध्यान देना होगा न कि उनकी कहानियों पर।


  अगर आप इन महापुरुषों को गुरू की जगह रखेंगे तो आप यह समझ सकेंगे कि वे भी इंसान ही थे तो जाहिर है कि सौ खूबियों के साथ उनमें कुछ कमियां भी हो सकती हैं— या उनकी कमियों को पर फोकस करेंगे भी तो उनके परिस्थितिजन्य कारण भी समझ में आयेंगे। इसे कुछ उदाहरणों से समझ सकते हैं— दुनिया में अंधश्रद्धा का कोई तोड़ नहीं। हर कोई किसी अनदेखी ईश्वरीय शक्ति पर आंख बंद किये यकीन करने को तैयार बैठा है... ऐसे में आपके आसपास के लोगों की तरफ आपका ध्यान जाता है और आप पाते हैं कि वे जंगली हैंअसभ्य हैंबर्बर हैं और हर नियम कायदे से दूर हैं— उनकी जिंदगी उनके तरीकों की वजह से ही अनिश्चित और असुरक्षित है और आप उनमें सुधार करना चाहते हैं।
धर्म यात्रा फाईनल
sprituality

  तो इतना तो आपको पता होगा कि ऐसे कोई आपकी बात नहीं सुनेगाक्योंकि आप उन्हीं के समान उनके बीच के शख्स हैं— क्या अलग है आपमें जो वे आपकी बात सुनेंऐसे में आप खुद के ईश्वरीय अवतार होने का दावा करके लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं— पीछे से चली आ रही कहानियों पर 'वेरीफाईडकी मुहर लगा कर अपनी प्रमाणिकता साबित कर सकते हैं। इससे आपको संघर्ष तो करना पड़ेगा लेकिन आपकी शख्सियत उनसे अलग हो जायेगी। यहां आपके दावे अहम नहींआपका मकसद अहम है जो किसी तरह की स्वार्थ सिद्धि पर नहीं टिकाबल्कि लोगों की भलाई पर टिका है। हालाँकि इसके लिये कलेजा चाहियेक्योकि इस मकसद के लिये आपको अपने सपनेअपना भविष्य और अपने निजी जीवन से जुड़ी सब उम्मीदें कुर्बान करनी पड़ेंगी।

  और फिर उन बिगड़े लोगों को बाज रखने के लिये मान लीजिये आप उन्हें सपने दिखाते हैं कि आप जो यहां शराब पीते हैंयह न पियें क्योंकि इससे न सिर्फ आपके बल्कि आपके परिवार पर भी नकारात्मक असर पड़ता है— यहां कंट्रोल कीजियेस्वर्ग में आपको नदियाँ मिलेंगी शराब की। या फिर यहां जो आप यह अय्याशियां करते होदूसरों के घरों की बहू बेटियों को खराब करते हो— यह मत करोऔर यकीन करो कि अगर यहां अपनी नफ्स पर नियंत्रण रख के पाकीजगी से जीवन गुजार लिये तो मरने के बाद जन्नत में ढेरों हूरें मिलेंगी। हो सकता है यह दावें झूठ होंक्योंकि किसी ने इन्हें देखा नहीं लेकिन इनसे होने वाले सुधार तो जमीन पर ही देखे जा सकते हैं।

  यह तो कालांतर में अगली पीढ़ियों का दोष रहा कि वे मकसद भुला बैठीं और दावे पकड़ कर बैठ गयीं और अपने स्वार्थ के लिये (जैसे आतंकी, जिहाद के लिये शहादतबहत्तर हूरजन्नत का लालच) उन्हीं चीजों का प्रचार प्रसार किया। सोचिये कि नमाज का मतलब वह सलात थी कि जहां इंसान कुछ पल के लिये मेडिटेशन के सहारे अपने आसपास ब्रह्म तत्व के रूप में मौजूद ईश्वर से जुड़ सकेलेकिन फर्जी तौर पर नमाजें तहाते लोग नमाजों में नियत बांधे खड़े लोगों कोमस्जिद के पंखों और चटाइयों को देखते दुनिया भर के हिसाब किताब जोड़ते रहते हैं.. यही हाल पूजा पाठ करतेमंदिरों में घंटे बजाते हिंदुओं का है जिनके पास ध्यान की कला होते हुए भी वे फर्जी पाखंडों में फंसे हुए हैं।

धार्मिक किताबों से भी सीख ली जा सकती है 

  ऐसे ही सब किताबें थी— जिनके मकसद अपने दौर मेंअपने आसपास की परिस्थितियों के हिसाब से रास्ता दिखाना थानियम संचालन तय करना था लेकिन वे कभी असरकारक न बन पाईं— क्योंक्योंकि लोगों ने उनके मकसद को समझने के बजाय उन्हें रट्टा मारने की चीज बना लिया। जब सभी धर्म प्यारअमन और भाईचारे का संदेश देते हैं तो आखिर दुनिया में इतनी अफरा तफरी क्यों हैजब सभी धार्मिक किताबें आपको श्रेष्ठ आचरण की शिक्षा देती हैं तो दुनिया में इनके मानने वाले बुराइयों से भरे क्यों हैं— नफरत से भरे क्यों हैंइस हिसाब से देखेंगे तो धर्म तो इंसान को देवतातुल्य बनाने के लिये डिजाइन किये गये थेफिर उनसे असुरी प्रवृत्तियों वाले शैतान कैसे निकल रहे हैं?
धर्म यात्रा फाईनल
Religions

  आखिर आज पूरी दुनिया में इतनी नफरतइतनी हिंसाइतनी मारकाट क्यों हैं— क्योंकि जिन धर्मों के सहारे सामाजिक व्यवस्था तय करने की उम्मीद की गयी थी— वे फेल हो गये। यां यूँ कहिये कि धर्म नहीं फेल हुएउनके मकसद को समझने में लोग फेल हो गये और यही वजह है कि दिखावे के तौर पर लोग धार्मिक तो बने हुए हैंदिन रात धर्म का पाखंड कर रहे हैं लेकिन फिर भी उनके जीवन में अशांति हैनफरत हैपिछड़ापन है और पश्चिम की वे आबादियां जो नास्तिक कही जाती हैंउन्होंने धर्म के मूल को साध लिया और वे हमसे हर हाल में बेहतर जीवन जी रहे हैं।

  धर्म हर्गिज वह नहीं जो लाखों शब्दों से भरी बकैतियों के रूप में उसके ठेकेदार आपको समझाते हैं बल्कि वह है जो आपके स्वभाव में छुपा हैलेकिन जिसे आप जब तब दबाते रहते हैं क्योंकि वह आपके हित या स्वार्थ से टकराता रहता है.. और ईश्वर अगर है तो कहीं किसी जादूगर या जल्लाद की तरह आस्मान पर बैठ कर आपको देख नहीं रहाबल्कि आपके आसपास हैआपमें है।
Written by Ashfaq Ahmad

No comments

Please Dont Enter any Spam Link